Bihar Police Physical Eligibility 2024:- नमस्कार दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है क्या आपको पता है बिहार पुलिस लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल यानी कि शारीरिक परीक्षा में क्या-क्या होता है यानी कि बोले तो बिहार पुलिस शारीरिक परीक्षा के बारे में क्या आपको जानकारी पता है हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आया है कि बिहार पुलिस के शारीरिक परीक्षा में बदलाव किया गया है
तो आप सभी विद्यार्थी को घबराना नहीं है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं बिहार पुलिस लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल परीक्षा में क्या-क्या होता है एवं कितने नंबर का फिजिकल परीक्षा होता है यदि आप समय निकालकर के इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो इसमें बताए गए जानकारी आपके लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगा
Bihar Police Physical Eligibility 2024 Overview Details
सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए सारणी इसे अच्छी तरह से देखें बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगा उसके बाद हम आप सभी विद्यार्थी को बिहार पुलिस के शारीरिक परीक्षा के डिटेल्स बताएंगे कि क्या-क्या होता है और कितने नंबर का शारीरिक परीक्षा होता है
Organisation | CSBC |
Artical Name | CSBC Constable Exam Cutoff |
Total Post | 21391 |
Post Name | Constable |
Exam Date | 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 |
Exam Mode | Offline |
Official Website | CSBC |
Bihar Police Physical Exam 2024 Live Updates
सबसे पहले जो सोशल मीडिया पर यह खबर चल रहा है कि बिहार पुलिस के शारीरिक परीक्षा में बदलाव किया गया है तो क्या यह खबर में कितनी सच्चाई है सबसे पहले इसे जान तो आप सभी बिहार पुलिस के विद्यार्थी जब लिखित परीक्षा पास कर जाएंगे तब आपको फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा यानी कि जितना भी विद्यार्थी का लिखित परीक्षा में रिजल्ट होगा उन सभी विद्यार्थी फिजिकल परीक्षा में शामिल हो गए
आप सभी को बता दें कि बिहार पुलिस के फिजिकल परीक्षा में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिस तरह से 100 नंबर का लिखित परीक्षा हुआ है इस तरह से बिहार पुलिस शारीरिक परीक्षा भी 100 नंबर का होगा ध्यान बस इतना देना है कि यदि आपका फिजिकल परीक्षा में कब नंबर आता है और लिखित परीक्षा में आपका ज्यादा नंबर है तब आपको बिहार पुलिस में चयनित नहीं किया जाएगा
यदि बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में आप 80 प्रश्न सही किए हैं और आप का फिजिकल के परीक्षा में 100 नंबर में से सिर्फ 40 नंबर 45 नंबर आता है तो आपका रिजल्ट नहीं होगा मेरिट नहीं बनेगा क्यों की बिहार पुलिस के जो मेरिट बनता है वह फिजिकल परीक्षा के आधार पर बनता है यानी की जितना मेहनत आप लिखित परीक्षा में किए हैं उससे कहीं ज्यादा मेहनत आपको फिजिकल परीक्षा में करना होगा
Bihar Police Physical Eligibility 2024 Details
अब आप जानिए कि Bihar Police Physical Eligibility 2024 कि शारीरिक परीक्षा में क्या-क्या होता है उसके बाद हम सभी को डिटेल्स में बताएंगे तब जाकर के आपको समझ में आएगा कि बिहार पुलिस के फिजिकल परीक्षा में सबसे ज्यादा किसकी तैयारी करना पड़ेगा और दौड़ हाई जंप लॉन्ग जंप गोला फेक इत्यादि में कितना नंबर मिलेगा
- दौड़ होगा
- हाई जंप होगा
- गोला फेक होगा
- छाती माफ होगा
Note… हम इसमें हाइट के बारे में नहीं बताएंगे क्योंकि बिहार पुलिस के लिए वही विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिनका बिहार पुलिस में हाइट प्रॉपर रहता है हम यह चार पॉइंट के बारे में डिटेल्स में जानेंगे यह चारों पॉइंट में से सिर्फ आपको 3 पॉइंट दौड़, हाई जंप और गोला का 100 नंबर का फिजिकल परीक्षा होगा
बिहार पुलिस दौड़ 50 अंक पुरुष के लिए (All Category)
जैसा कि आपको पता है दोस्तों की Bihar Police Physical Eligibility 2024 100 नंबर का होता है जिसमें से दौड़ 50 नंबर का होता है अब आप दिमाग में बैठा लीजिए कि दाऊद को थोड़ा ज्यादा मजबूत करना है चलिए जानते हैं कि कितना समय में कितना दौड़ने पर कितना अंक मिलेगा तो सबसे पहले आप जानिए कि बिहार पुलिस में कुल 1600 मी का दौड़ पूरा करने के लिए 6 मिनट का समय मिलेगा
- 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरा करने पर 50 अंक दिया जाएगा
- 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरा करने पर 40 अंक मिलेगा
- 5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक दौड़ पूरा करने पर 30 अंक मिलेगा
- 5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक दौड़ पूरा करने पर 20 अंक मिलेगा
Note… यदि आप 6 मिनट से अधिक समय लेते हैं तो आप दौड़ में असफल घोषित कर दिए जाएंगे आपको हर हाल में 6 मिनट से पहले दौड़ पूरा करना है और कितना अंक प्राप्त करना है वह आप पर डिपेंड करता है
बिहार पुलिस दौड़ 50 अंक महिला के लिए (All Category)
महिला उम्मीदवार के लिए एक किलोमीटर का दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरा करना है अब जाने से कितना समय में दौड़ पूरा करना पर कितना अंक मिलेगा Bihar Police Physical Eligibility 2024
- 4 मिनट से कम समय में दौड़ पूरा करने पर 50 अंक दिया जाएगा
- 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरा करने पर 40 अंक मिलेगा
- 4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक दौड़ पूरा करने पर 30 अंक मिलेगा
- 4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक दौड़ पूरा करने पर 20 अंक मिलेगा
बिहार पुलिस गोला फेक 25 अंक पुरुष उम्मीदवार के लिए (All Category)
Bihar Police Physical Eligibility 2024 में गोला फेक होता है जो 25 नंबर का होता है दौड़ और गोल मिलकर के दोनों 75 नंबर का हो जाएगा 16 पाउंड का गोला जिसे 16 फीट फेंकना है अब जानेंगे कि कितना फिट फेंकने पर कितना अंक मिलेगा
- 16 फीट से 17 फीट तक 9 अंक मिलेगा
- 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक फेंकने पर 13 अंक मिलेगा
- यदि 18 फिर से ज्यादा एवं 19 फीट तक फेंकते हैं तो 17 अंक मिलेगा
- 19 फिर से ज्यादा और 20 फीट तक फेंकते हैं तो 21 अंक मिलेगा
- यदि आप 20 फीट से ज्यादा फेंकते हैं तो 25 अंक मिलेगा
Note… याद रहे यदि 16 फीट से कम फेंकते हैं तो आप और सफल घोषित किए जाएंगे तो हर हाल में आपको 16 फीट से अधिक फेंकना है
बिहार पुलिस गोला फेक 25 अंक महिला उम्मीदवार के लिए (All Category)
अब महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 12 पाउंड का गोला रहेगा और वह 12 फीट फेंकना है तो हम सभी क्रांतिकारी के महिला उम्मीदवार के बता रहे हैं कि कितना फिट बिकने पर कितना नंबर मिलेगा Bihar Police Physical Eligibility 2024
- 12 फीट से 13 फीट फेंकने पर 9 अंक
- 13 फिर से ज्यादा और 14 फीट तक फेंकने पर तेरा अंक
- 14 फीट से ज्यादा और 15 फीट तक फेंकने पर 17 अंक
- 15 फीट से ज्यादा वही 16 फीट तक फेंकने पर 21 अंक
- यदि 16 फीट से ज्यादा फेंकते हैं तो आपके पूरे 25 अंक मिलेगा
Note… याद रहे की 12 फीट से यदि कम बोल सकते हैं तो आप गोला फेक परीक्षा में असफल घोषित हो जाएंगे तो हर हाल में है
बिहार पुलिस ऊंची कूद अधिकतम 25 पुरुष उम्मीदवार के लिए (All Category)
Bihar Police Physical Eligibility 2024 अब आपको बताते हैं बिहार पुलिस में जो हाई जंप होता है वह 25 नंबर का होता है तो पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 4 फीट ऊंची कूद लगाना है यदि आप 4 फुट से अधिक पूछेंगे तो कितना अंक मिलेगा तो चलिए इस विस्तार से जाने
- 4 फीट ऊंची कूद करने पर 13 अंक मिलेगा
- 4 फीट 4 इंच ऊंची कूद करने पर 17 अंक मिलेगा
- 4 फीट 8 इंच ऊंची कूद करने पर 21 अंक मिलेगा
- 5 फीट या फिर आप उससे ज्यादा ऊंची कूद करते हैं तो 25 अंक मिलेगा
बिहार पुलिस ऊंची कूद अधिकतम 25 महिला उम्मीदवार के लिए (All Category)
Bihar Police Physical Eligibility 2024 अब महिला उम्मीदवार ध्यान दें महिला उम्मीदवार के लिए हाई जंप 3 फिट का होता है और तीन फिर से कितना अधिक हाई जंप करने पर कितना अंक ज्यादा मिलेगा इसके बारे में जानेंगे
- 3 फिट हाई जंप करने पर 13 अंक मिलेगा
- 3 फीट 4 इंच हाई जंप करने पर 17 अंक मिलेगा
- 3 फीट 8 इंच हाई जंप करने पर 21 अंक मिलेगा
- 4 फीट एवं उससे अधिक हाई जंप करने पर 25 अंक मिलेगा
निष्कर्ष:- दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Physical Eligibility 2024 की पूरी जानकारी दिए हैं यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें जो दोस्त बिहार पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा में भाग लिया है यदि बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा 2024 से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न है तो आप कमेंट करके जरूर पहुंचे